irfan pathan imitates billy bowden s umpiring style as laughlin dismisses manoj tiwary in llc 2024 opener

Picture Credit: X

लीजेंड्स लीज क्रिकेट 2024 का आगाज 20 सितंबर को जोधपुर के बरखतुल्लाह खान स्टेडियम में मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्यास के बीच खेले गए मुकाबले का साथ हो गया। खेले गए इस रोमाचंक मुकाबले में इरफान पठान की अगुवाई वाली कोणार्क सूर्यास ने 2 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कोणार्क के कप्तान इरफान पठान एक मजेदार हरकत करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बिली बोडेन की नकल करते नजर आए इरफान पठान

दरअसल  मुकाबले में  मणिपाल टाइगर्स की पारी के दौरान लॉफलिन द्वारा मनोज तिवारी को LBW आउट करने के बाद कोणार्क के कप्तान इरफान पठान ऑन-फील्ड अंपायर के साथ मिलकर बिली बोडेन की नकल करते नजर आए। दरअसल  लॉफलिन द्वारा तिवारी को आउट करने के तुरंत बाद पठान ने बोडेन का मजाक उड़ाया।

इस दौरान उन्होंने अंपायर के साथ उंगली के टेढ़े-मेढ़े इशारे करते हुए आउट होने का संकेत दिया। इसके तुरंत बाद, बोडेन ने भी इरफान के साथ अंगुली उठाकर आउट का संकेत दिया। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को देखकर हंस पड़े। इस मजेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर मणिपाल के कप्तान हरभजन सिंह ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके चलते बल्लेबाजी करने उतरी कोणार्क सूर्यास ने कप्तान इरफान पठान की 18 रनों की कप्तानी पारी के चलते निर्धारित से 104 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।

मणिपाल ने महज 38 रनों के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए। इसके बाद नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए डैनियल क्रिश्चियन और ओबस पिएनार ने क्रमश: 30 और 34 रनों की पारी खेलने के बावजूद टीम को मुकाबला जीताने में नाकाम रहे। 

अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला एक सप्ताह के बाद शुक्रवार, 27 सितंबर को सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में भिड़ेंगे, जिसमें टाइगर्स को कोणार्क सूर्या को हराने और अपनी आखिरी मैच की हार का बदला लेने की उम्मीद है। 

यहां देखें LLC 2024 में आज का मैच कौन जीतेगा