
आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल को जल्द अलविदा करने को लेकर बड़े संकेत दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में से महज 2 मैच जीतने में कामयाब हो सकी है। वहीं टीम को 7 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
टॉस के दौरान धोनी ने दिए संन्यास के संकेत
दरअसल चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ जारी मुकाबले के दौरान डैनी मॉरिसन ने एमएस धोनी से एक सवाल किया। भीड़ के शोर के बीच मॉरिसन ने कहा कि "रिसेप्शन देखिए। क्या इसका मतलब यह है कि आप अगले साल भी वापस आ रहे हैं?" इसका जवाब देते हुए एमएस धोनी ने हंसते हुए कहा कि "वर्तमान में मुझे नहीं पता कि मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं।" ऐसे में कयाल लगाए जा रहे हैं कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक खेले गए 9 मैचों में से 7 में हार और 2 में जीत के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे के पायदान पर काबिज है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हार जाती है तो चेन्नई प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। टीम को अभी भी प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने बाकि मुकाबले जीतने के साथ दूसरी टीमों के परिणाम पर भी नजर रहना पड़ेगा।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पावर प्ले की समाप्ती पर 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। रवींद्र जडेजा और सैम करन क्रीज पर मौजूद है।