
Picture Credit: X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके चलते बुमराह की हर कोई तारीफ करते नजर आए। हालांकि इस बीच कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व इंग्लिश महिला क्रिकेटर ईशा गुहा ने भारतीय गेंदबाज पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें प्राइमैट कह दिया था। हालांकि इस मामले में ईशा ने माफी मांग ली है।
बुमराह को प्राइमैट कहने वाली कमेंट्रेटर ने मांगी माफी
दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि पहले दिन का मैच बारिश के चलते महज 13.2 ओवर के बाद रोक दिया गया। इसके बाद मैच के दूसरे दिन भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती दो विकेट लेकर भारत को बढ़िया शुरुआत दिलाई। हालांकि बाद में स्मिथ और हेड ने 250 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती पारी को संभाला।
मगर दूसरी नई बॉल लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाकर अपने टेस्ट करियर का 12वां पांच विकेट हॉल हासिल किया। इस दौरान बुमराह की तरीफ करते हुए पूर्व इंग्लिश महिला क्रिकेटर ईशा गुहा ने बुमराह को 'मुल्यवान प्राइमैट' कहा। हम आपको बता दें कि प्राइमैट शब्द का इस्तेमाल इंसानों से लेकर लंगुर और नर वानरों के लिए किया जाता है। इस नस्लीय टिप्पणी के लिए ईशा को आलोचनाओं का समाना करना पड़ा।
हालांकि तीसरे दिन का खेल शुरु होने से पहले कमेंट्रेटर ने इसको लेकर माफी मांगी है। फॉक्स टीवी शॉ पर माफी मांगते हुए ईशा ने कहा "कल कमेंट्री में मैंने एक ऐसे शब्द का उपयोग किया जिसका मतलब कई तरह से निकाला जा सकता है। अगर मैंने किसी की भावना को आहत किया हो तो मैं माफी मांगना चाहती हूं। जब दूसरों के प्यार और सम्मान की बात आती है तो मैं अपने आप के लिए काफी ऊंचे पैमाने तय किए हुए हैं। अगर आप पूरी बात सुनें तो पता चलेगा कि मैंने भारत के महान खिलाड़ी की ज्यादा से ज्यादा तारीफ कर रही थी। उन्हें मैं काफी मानती हूं। मैं वो शख्स हूं जो समानता की वकालत करती हूं।"