
आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में घरेलू टीम सनराईजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस बीच प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की सलामी जोड़ी ने पंजाब को शानदार शुरुआत देकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ईशान किशन स्पॉन्सर मैट पर गेंद गुम होने के चलते असमंजस में नजर आ रहे हैं।
ईशान किशन गेंद खोने के बाद असमंजस में आए नजर
मैच के पहले ही ओवर में ईशान किशन की अजीबोगरीब फील्डिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान समेत सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया था। दरअसल मोहम्मद शमी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद को पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने सामने की ओर ड्राइव के साथ धकेल दिया। इस दौरान सामने की ओर फील्डिंग कर रहे ईशान किशन ने ड्राइव लगाकर गेंद को रोक तो दिया।
लेकिन गेंद रूकने के बाद मैदान पर मौजूद स्पॉन्सर मैट पर गुम हो गई। ऐसे में ईशान किशन गेंद को खोजने की कोशिश में कुछ देकर इधर-उधर देखते रहे। जबकि इस दौरान गेंद उनके बगल में पड़ी थी। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने सलामी जोड़ी की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर आईपीएल 2025 में पावर प्ले का सबसे विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। हालांकि प्रियांश आर्या 13 गेंदों पर 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर हर्षल पटेल का शिकार बने। उसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी 23 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर डेब्यूडेंट इशान मलिंगा का शिकार बने। खबर लिखे जाने तक पंजाब किंग्स ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बोर्ड पर लगा दिया है।