
Picture Credit: BCCI/IPL
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में SRH की तेज तर्रार शुरुआत के बाद ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 45 गेंदों में सैंकड़ा जड दिया है। जिसके दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बोर्ड पर लगाए दिए।
ईशान किशन ने आईपीएल में ठोका पहला सैंकड़ा
खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि पराग का यह फैसला टीम को उल्टा पड़ा। हैदराबाद की तेज तर्रार सलामी जोड़ी ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। पहले ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर हैदराबाद के बड़े स्कोर की नींव रख दी। उसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर आए ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
ईशान किशान ने मैच के 19वें ओवर में संदीप शर्मा की गेंदों पर दो लगादार छ्क्के जड़कर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया। इस शतकीय पारी के लिए किशन ने 45 गेंदें ली। उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 6 छक्कों की दमद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली। शतक जड़ने के बाद किशन ने बल्ला लेकर पूरे ग्राउंड पर दौड़ लगाई। साथ ही ऑरेंज आर्मी को शुक्रिया अदा करते हुए बेहतरीन जश्न मनाया।
ईशान किशन की इस नाबाद शतकीय पारी के दम पर हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद अपना ही पिछले साल का सर्वाधिक स्कोर तोड़ने में नाकाम रही। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में हैदराबाद की टीम ने बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ 287 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था।