
पिछले दिनों BCCI ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम का ऐलान किया था। जिसमें भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की वापसी हुई है। इस बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ईशान किशन को अपने गृहनगर रांची छोड़ने से निकलने से पहले अपने मां और दादी उनका माथा चूमते हुए उनको विदा कहती नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए निकले ईशान किशन
दरअसल पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए में शामिल किया गया है। इस टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। इस दौरे के लिए भारत ए टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज किशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें ईशान किशन की मां और दादी उन्हें आशीर्वाद देने के बाद उनका माथा चूम रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा "पटना से निकलने से पहले ईशान किशन की मां और दादी उन्हें आशीर्वाद दे रही है।"
BGT 2024-25 से पहले टीम इंडिया के साथ अभ्यास मैच खेलेगी इंडिया ए
भारत ए को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ क्रमशः मैके और मेलबर्न में दो प्रथम श्रेणी मैच खेलने हैं। इसके बाद, रुतुराज गायकवाड़ और उनके लोग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए अभ्यास के रूप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली वरिष्ठ भारतीय टीम के साथ तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच भी खेलेंगे।
भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीमः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन।