
12 अप्रैल को पाकिस्तान सुपर लीग का तीसरा मुकाबला कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तान के 234 रनों के विशाल लक्ष्य को कराची किंग्स ने जेम्स विंस के विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर 3 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के बाद कराची किंग्स ने ड्रेसिंग रुम में विंस को विस्फोटक पारी के लिए स्पेशल प्लेयर ऑफ द मैच के तौर पर हेयर ड्रायर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जेम्स विंस को प्लेयर ऑफ द मैच के तौर पर मिला हेयर ड्रायर
कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने कप्तान मोहम्मद रिजवान की शतकीय पारी के दम पर 234 रनों की पारी खेली। रिजवान ने 63 गेंदों में 105 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स ने जेम्स विंस की 42 गेंदों में शतकीय पारी के दम पर विशाल लक्ष्य को महज चार गेंदें शेष रहते हासिल करते हुए जीत दर्ज की। विंस ने 43 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली। वहीं खुशदिल शाह ने 37 गेंदों में 60 रनों का योगदान दिया।
मैच जीतने के बाद विंस को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि कराची किंग्स ने अपने ड्रेसिंग रूम में अलग से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जेम्स विंस को स्पेशल अवॉर्ड दिया। इस दौरान टीम के मैनेजर ने ड्रेसिंग रूम में विन्स को डॉलांस 'रिलायबल प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसके लिए उन्हें एक हेयर ड्रायर दिया गया। विंस ने जब पुरस्कार लिया तो पूरा ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा और लोगों ने उनके लिए तालियां भी बजाईं। अवॉर्ड लेते समय विंस के चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान भी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।