coldplay s chris martin pays tribute to jasprit bumrah during ahmedabad concert sportstiger

Courtesy: Disney+ Hotstar

26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ब्रिटेन म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का अयोजन हुआ। इस कॉन्सर्ट के दौरान इंग्लिश मशहूर सिंगर क्रिस मार्टिन ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी स्किल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें एक गाना डैडिकेट किया। डिज्नी हॉटस्टार के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में पढ़े गए जसप्रीत बुमराह की तारीफों के कसीदे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पीठ दर्द की समस्या से जूझते नजर आए भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 26 जनवरी को अपने शहर अहमदाबाद में अयोजित कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में नजर आए। इस कॉन्सर्ट के दौरान बैंड के मशहूर सिंगर क्रिस मार्टिन ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ करते दिखे। साथ ही बुमराह को डैडिकेट करते हुए एक गाना गया। 

बैंड ने साथ ही कहा कि बुमराह ने इंग्लैंड सीरीज में जिस तरह से इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट करते हैं वो उन्हें पसंद नहीं आता। हालांकि ये सब मजाकिया तौर पर कहा गया था। इसके बाद उन्होंने कहा, "ओह जसप्रीत बुमराह, मेरे शानदार भाई। क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज। आप जब इंग्लैंड को ढेर करते हैं उसमें हमें मजा नहीं आता, विकेट के बाद विकेट।" इसपर कॉन्सर्ट में मौजूद जसप्रीत बुमराह इस गाने के बाद मुस्कराते नजर आए।

इसके साथ ही क्रिस मार्टिन ने मजाक करते हुए कहाबताया कि मुंबई शो में बुमराह का नाम इस्तेमाल करने के चलते हमें बुमराह के वकील से कानूनी नोटिस मिला है। इस दौरान मार्टिन एक झूठा लेटर फैंस के सामने लहराते हुए कहा, "मुझे माफ करना, लेकिन मुझे ये जसप्रीत बुमराह के वकील से आया लेटर पढ़ना होगा। मुझे ये करना होगा, नहीं तो हमें जेल में भेज दिया जाएगा और हम अहमदाबाद में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे।"

गौरतलब है कि इस कॉन्सर्ट में रिकॉर्ड 1.34 लाख लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। जिसके चलते यह एशिया का सबसे बड़ा लाईव शो म्यूजिक कॉन्सर्ट्स में से एक बताया जा रहा है।