
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जून से खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले के पहले दिन कैरेबियन गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कराते हुए मेहमान टीम को 180 रनों के स्कोर पर रोक दिया। इस मुकाबले में कैरेबियन तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का विकेट चटकाने के बाद उनको सेंड ऑफ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जेडन सील्स के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ठेके घुटने
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कैरेबियन गेंदबाज जेडन सील्स और शमर जोसेफ ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दोनों कैरेबियन गेंदबाजों ने मिलकर 9 विकेट चटकाए। मैच के 54वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आउट साइट ऑफ में गुड लैंथ गेंद कराते हुए मिड ऑन पर मौजूद ब्रेथवेट के हाथों कैच कराकर नौवां झटका दिया। इसके बाद जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को पोइंट्स से पवेलियन की ओर सेंड ऑफ का ईशारा किया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वयारल हो रहा है। जेडन सील्स ने घातक गेंदबाजी कराते हुए मुकाबले में अपने 15.5 ओवर के स्पेल में 60 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 19 टेस्ट की 35 पारियों में 37.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 80 विकेट अपने नाम कर लिए। टेस्ट इतिहास में कम से कम 75 विकेट के साथ जेडन सील्स से बेहतर स्ट्राइक रेट के मामले में सिर्फ जॉर्ज लोहमैन का ही नाम है उनके अलावा मैच में शमर जोसेफ ने 16 ओवरों के अपने स्पेल में 46 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़े: इंग्लैंड सीरीज के बीच अस्पताल पहुंचे भारतीय कप्तान, सर्जरी के बाद दिया बड़ा अपडेट
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 47 और ट्रेविस हेड ने 59 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 180 रनों स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियन टीम की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 57 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।