jaydev unadkat

Courtesy: X

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो चुकी है। जयदेव ने काउंटी क्रिकेट में अपनी टीम ससेक्स के लिए खेले गए पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करवाते हुए दो विकेट अपने नाम किए है। इस बीच सोशल मीडिया पर जयदेव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत यॉर्कशायर के एडम लिथ को पवेलियन भेजते नजर आ रहे हैं। 

जयदेव उनादकट ने काउंटी क्रिकेट में करवाई कमाल की गेंदबाजी 

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने यॉर्कशायर के एडम लिथ को एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद फेंकते हुए टीम के सफलता दिलाई। स्कारबोरो के नॉर्थ मरीन रोड ग्राउंड में खेले जा रहे मुकाबले में बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी टीम ससेक्स द्वारा दिए गए 189 रनों लक्ष्य का बचाव करते हुए सलामी बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

दूसरे दिन सुबह के सत्र में अपने पहले स्पैल के दौरान, जयदेव उनादकट ने यॉर्कशायर के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो मैच में ससेक्स के लिए दो विकेट लिए। एडम लिथ के 37 गेंद में 24 रन बनाने के बाद, वह दूसरे सलामी बल्लेबाज फिनले बीन जो की 26 गेंद में सिर्फ 3 रन बनाकर खेल रहे थे उन्हें कप्तान जॉन सिम्पसन के हाथों विकेट के पीछे कैच करा दूसरा शिकार किया। 

मुकाबले की बात करे तो दूसरे दिन की शुरुआत में, डेनियल ह्यूज और टॉम अलसोप के अर्धशतकों की मदद से ससेक्स अपनी पहली पारी में 189 रन बोर्ड पर लगाए। वहीं यॉर्कशायर के लिए, जॉर्डन थॉम्पसन और मैथ्यू रेविस ने तीन-तीन विकेट लिए, साथ ही बेन कोड के हिस्से दो सफलताएं आई। 

खबर लिखे जाने तक यॉर्कशायर का स्कोर 22 ओवरों में 94/2 है जिसमें जेम्स व्हार्टन और विलियम लक्सटन ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद साझेदारी में 63 रन जोड़कर क्रिज पर मौजद है। 

गौरतलब है कि भारतीय तेज गेंदबाज ने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो में ससेक्स के लिए अंतिम पांच मैच खेलने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया हैं। पिछले सीजन में, उन्होंने 24.18 की औसत से तीन मैचों में काउंटी के लिए 11 विकेट लिए थे।