
18 जुलाई से 21 जुलाई के बीच मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला नॉटिंघम में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 41 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मेजबान इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज में अयेज बढ़त बना ली है। इस टेस्ट मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो है। जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट बेल्स को बदलते नजर आ रहे हैं।
जोशुआ डी सिल्वा के बाद जो रूट ने बदली बेल्स
दरअसल इंग्लैंड की दूसरी पारी के 62.5 ओवर में कैरेबियन विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा ने बेल्स को बदल दिया। इस समय हैरी ब्रुक 100 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद थे। उनका साथ दूसरे छोर पर खड़े इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 53 रनों की पारी खेलकर दे रहे थे। जब रूट ने जोशुआ को बैल्स बदलते देखा तो रूट से रहा नहीं गया। और उन्होंने बैल्स को वापसी पहली की जगह रख दिया। जो रूट की यह हरकत देखकर कैरेबियन खिलाड़ी अपने हंसी रोक नहीं सके।
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस जो रूट की इस हरकत पर जमकर मजे ले रहे हैं। बता दें कि बेल्स बदलनी की शुरुआत इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने की थी। उसके बाद कई इंग्लिश खिलाड़ी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों का ध्यान भटकाने के लिए इस तकनीक का उपयोग करते नजर आए।
शतकीय पारी के साथ रूट ने शानदार लिस्ट में जगह
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। 32वां शतक जड़ने के बाद जो रूट सर्वाधिक शतकों के मामले में केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। साथ ही सर्वाधिक शतकों के मामले में जो रूट 13वें पायदान पर आ गए हैं। 122 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद जेसन होल्डर ने रूट को पवेलियन भेज दिया।
उनकी उस शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 425 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। और कैरेबियन टीम के सामने जीत के लिए 387 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में कैरेबियन टीम महज 36.1 ओवर में 143 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाएं।