
आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान गुजरात टाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। ऐसे में जोफ्रा आर्चर ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करके राजस्थान को बड़ी सफलता दिलाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जोफ्रा आर्चर ने तेज तर्रार गेंद पर शुभमन गिल को किया बोल्ड
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद गुजरात टाइटंस के युवा कप्तान शुभमन गिल को 147.7 KMPH स्पीड से गेंद कराते हुए क्लीन बोल्ड किया। गिल आर्चर की इस अनप्लेबल इनस्विंग तेज तर्रार गेंद पर बिल्कुल संघर्ष करते नजर आए। गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच में मौजूद जगह में से निकलकर ऑफ स्टंप के टॉप पर जाकर लगी।
इसके चलते मेजबान गुजरात टाइटंस को 14 रनों के स्कोर पर पहला बड़ा झटका लगा। हालांकि उनके आउट होने के बाद मैदान पर आए जोस बटलर ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर खबर लिखे जाने तक 8 ओवर में 1 विकेट पर 81 रनों के स्कोर पर गुजरात को पहुंचा दिया है। दोनों बल्लेबाजों के बीच 35 गेंदों में 67 रनों की तेज तर्रार साझेदारी दूसरे विकेट के लिए हो चुकी है। साई सुदर्शन 26 गेंदों में 43 रन और जोस बटलर 19 गेंदों में 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
RR की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
GT की प्लइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा।