juhi chawla jumps in joy as kkr become first team to qualify for ipl 2024 playoffs

Picture Credit: X/IPL

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 18 रनों से जीत दर्ज करते हुए आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। इसके साथ ही कोलकाता इस सीजन आधिकारिक रूप से सबसे पहले प्लेऑफ के लिए  क्वालीफाई करने वाली टीम भी बन गई है। इस बीच कोलकाता की जीत के बाद केकेआर की सह-मालिक जूही चावला का जश्न मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

जूही चावला ने केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचते ही मनाया जश्न

कोलकाता और मुंबई के बीच खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले 20 की जगह 16 ओवर का खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। पूरे सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे सुनील नरेन और फिल सॉल्ट सस्ते में विकेट गंवाकर पवेलियन की ओर चलते बने। हालांकि गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते कोलकाता आखिर में मुकाबला 18 रनों से जीतने में कामयाब रही।

इस जीत के साथ ही कोलकाता प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन चुकी है।  इस बीच मैच के बाद कोलकाता की सह-मालिक जूही चावला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें जूही चावला केकेआर की जीत के बाद उछलते हुए जश्न मनाते नजर आ रही है। 


 16 ओवर के इस मुकाबले में कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर और नीतिश राणा की क्रमश: 42 और 33 रनों की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से कोलकाता ने 157 रन बोर्ड पर लगाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत निराशाजनक रही। ईशान किशन (40 रन) और तिलक वर्मा (32 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके। जिसके चलते मुंबई निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। जिसके चलते मुंबई को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।