bobsy psl

पाकिस्तान सुपर लीग के दसवें संस्करण का आगाज 11 अप्रैल से हो चुका है। इस टूर्नामेंट में भी पेशावर जल्मी के मौजूदा कप्तान बाबर आजम अपनी खराब फॉर्म के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच बाबर आजम की पूरानी टीम कराची किंग्स फ्रेंचाइजी मालिक सलमान इकबाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान इकबाल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज को कराची किंग्स से रिलीज करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

PSL में कराची किंग्स ने क्यों किया था बाबर आजम को रिलीज 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग में 2017 से लेकर 2022 तक कराची किंग्स का हिस्सा थे। लेकिन 2022 के बाद कराची किंग्स ने इस स्टार बल्लेबाज को रिलीज कर सभी को चौंका दिया था। अब इस फैसले को लेकर कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने बड़ा खुलासा किया है।

यहां देखें: PSL Live Score  

पाकिस्तानी चैनल ARY न्यूज पर बातचीत के दौरान सलमान इकबाल ने कहा कि " मैंने और कोच मिकी आर्थर ने बाबर आजम से कराची किंग्स के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का अनुरोध किया। हालांकि बाबर इस बदलाव के लिए राजी नहीं हुए। ऐसे में उनकी असहमती के चलते हमें उन्हें टीम से रिजील करने का कठिन फैसला करना पड़ा।"  इसके साथ कराची किंग्स ने पीएसएल 2023 से पहले बाबर आजम समेंत मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम जैसे कई प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज किया था। 

गौरतलब है कि पीएसएल 2023 से पेशावर जल्मी की अगुवाई कर रहे बाबर आजम अभी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में महज एक रन बनाया है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ बाबर खाता खोलने में नाकाम रहे थे और डक पर पवेलियन लौट गए  थे। हालांकि इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ वह महज 1 रन बनाने में कामयाब रहे। हालांकि पीएसएल में बाबर आजम अब तक 90 मैचों में 28 अर्धशतकीय और दो शतकीय पारियों की मदद से 3103 रन बना चुके हैं।