watch kr

Credit: IPL/X

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 33वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। हालांकि मैच के शुरुआती ओवरों में ही मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। पिछले मैच में कमाल की गेंदबाजी कराने वाले लेग स्पिनर कर्ण शर्मा फील्डिंग के दौरान अपने अंगुठे में गहरी चोट लगवा बैठे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

कैच की कोशिश में कर्ण शर्मा के अंगूठे से खून निकला

दरअसल मैच के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक ने लेंथ बॉल पर जोर से बल्ला चलाते हुए अटैक किया, लेकिन इस दौरान गेंद कर्ण शर्मा के पास नहीं पहुंची। हालांकि, कैच लेने के लिए डाइव लगाने की कोशिश में मुंबई के इस स्टार गेंदबाज के बॉलिंग हेंड में चोट लग गई और उनके अंगूठे और अंगुली के बीच की नस से खून निकलता नजर आया। देखते ही देखते कर्ण का हाथ लहूलुहान हो गया। हालांकि इस दौरान कर्ण शर्मा ने तुरंत मैदान के बाहर जाकर उपचार कराते नजर आए। उनकी चोट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हालांकि खबर लिखे जाने तक कर्ण शर्मा को चोट के लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि कर्ण शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी कराते हुए मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में अगर कर्ण शर्मा चोट के चलते गेंदबाजी कराने में नाकाम रहे तो मुंबई को बड़ा झटका लग सकता है। 

 मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन क्रमश: 12 और 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।