
भारत ने दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि भारत की जीत के बावजूद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के दुबई में ही अपने सारे मुकाबले खेलने के चलते मिलने वाले फायदे की बातें जमकर कही जा रही है। इसके लिए दुनियाभर के क्रिकेट स्पेशलिस्ट भारत की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस बीच इस मुद्दे पर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
गौतम गंभीर ने दुबई में खेलने को मिल रहे फायदे पर दिया करारा जवाब
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने को लेकर की जा रही आलोचनाओं का करारा जवाब दिया है। साथ ही इस बारे में बात करने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच एक ही स्थान पर खेलने के कारण 'अनुचित लाभ' है। दरअसल भारत ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने सभी चार मैच एक ही स्थान पर खेले हैं, जबकि अन्य टीमों को भारत का सामना करने के लिए पाकिस्तान से दुबई आना पड़ा था। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली शानदार जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने भारत को मिल रहे अनुचित लाभ को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए गंभीर ने कहा "कौनसा अनुचित लाभ? हम आईसीसी अकादमी में अभ्यास करते हैं, जहां स्थितियां स्टेडियम में मिलने वाली परिस्थितियों से बिल्कुल अलग होती हैं। कुछ लोग बेवजह इन चीजों पर बात करते हैं; उन्हें बड़े होने की जरूरत होती है। "
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 84 रन, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 42 और हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों में 28 रन बनाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया। भारत 9 मार्च को फाइनल में लाहौर में खेले जाने वाले न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से खेलेगा।