
Credits: X
भारतीय टीम ने हाल ही में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हराकर 2-0 से शानदार जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने पहले बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में 280 रनों से करारी शिकस्त दी। इसके बाद कानपुर में खेले गए बारिश से प्रभावित मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। इस बीच टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश क्रिकेटर मेहदी हसन मिराज ने अपनी कंपनी का बैट विराट कोहली को उपहार के तौर पर दिया। इस दौरान विराट कोहली बंगली में बात करते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कोहली को तोहफे में मेहदी ने दिया अपनी कपंनी का बैट
बांग्लादेश को भारत दौरे पर खेले गए दोनों टेस्ट मुकाबलों में मेजबान टीम के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस निराशाजनक हार के बाद बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज ने विराट कोहली को एक स्पेशल तोहफा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल सीरीज के बाद मेहदी ने अपनी कंपनी MKS का बैट विराट कोहली को तोहफे के तौर पर देते हुए कहा कि" मैं विराट भाई के साथ हूं। हम लोगों की इच्छा थी कि MKS का बैट विराट भाई को दें। वो बैट हमने विराट भाई को दिया है।" इसका जवाब देते हुए विराट कोहली ने बांग्ला में कहा"खूब भालो आछी..आपको बहुत शुभकामनाएं, आप अच्छा काम करते रहिए।"
रोहित शर्मा को भी मिराज दे चुकें है बल्ला
बांग्लादेश हरफनमौला खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी अपनी कंपनी MKS का बल्ला दे चुके हैं। जिसका वीडियो MKS ने अपने फेसबुक पेज पर फैंस के साथ शेयर किया था। उस वीडियो में मिराज रोहित शर्मा को अपनी कंपनी का बल्ला देते नजर आ रहे हैं। उसके बाद रोहित शर्मा ने मिराज के काम की तारीफ करते हुए उन्हें बहुत शुभकामनाएं दी थी।
गौरतलब है कि मेहदी हसन मिराज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बैट कंपनी MKS की स्थापना की थी। जिसमें क्रिकेट के सभी उपकरण बनाए जाते हैं।