द हंड्रेड का 24वां मुकाबला सादर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में कीरोन पोलार्ड की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर सादर्न ब्रेव ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पूर्व कैरेबियन बल्लेबाज पोलार्ड ने अफगानी गेंदबाज राशिद खान की एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर सभी को चौंका दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
राशिद खान के एक ओवर में पोलार्ड ने जड़े 5 छक्के
कैरेबियन बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। इस बीच पोलार्ड ने जारी द हंड्रेड के 24वें मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अफगानी गेंदबाज राशिद खान की जमकर धुनाई की। पोलार्ड ने राशिद खान की लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़कर सादर्न ब्रेव को दो विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। पोलार्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर सादर्न ब्रेव नें ट्रेंट से मिले 127 रनों के लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
दरअसल ये वाकया मुकाबले की 81वीं गेंद पर से शुरु हुआ। पोलार्ड ने राशिद की पहली दो गेंदों पर क्रमश: लॉंग ऑफ एरिया और काउ कॉर्नर पर छक्का जड़कर की। इसके अगली तीन गेंदों पर पोलार्ड ने राशिद खान के सिर के ऊपर से सामने की ओर छक्का जड़ा। इसके बाद चौथी गेंद पर मिड विकेट और पांचवी गेंद पर वापस लॉंग ऑफ में छक्का जड़कर यह ऐतिहासिक कारनामा किया।
राशिद खान वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है - पोलार्ड
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बात करते हुए पोलार्ड ने कहा कि " राशिद खान के खिलाफ मैंने खूब खेला है। उन्होंने मुझे कई बार आउट किया है। लेकिन मुझे पता था कि वह कहां गेंदबाजी करेंगे। पहली गेंदें उन्होंने शॉर्ट की उनको मैंने क्रॉस खेला। इसके बाद अगली तीनों गेंदें फुल लेंथ पर फेंकी, जिनको मैंने सामने की ओर खेलकर बाउंड्री पार भेजा। हालांकि मैं फिर कहुंगा की राशिद खान वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है। बस उन्होंने मुझे जो गेंदें फेंकी वह मेरे जॉन में थी। इसलिए मैं उन्हें बाउंड्री पार भेजने में कामयाब रहा।