kl rahul made a big revelation about the viral celebration after dc s victory

10 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैटिपल्स के मध्यक्रम बल्लेबाज केएल राहुल ने 93 रनों की नाबाद पारी खेलकर दिल्ली को 6 विकेट से जीताने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में केएल राहुल का मैच जीताने के बाद आखिर में मनाया गया जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैच जीताने के बाद केएल राहुल ने जश्न का वीडियो वायरल 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 163 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में 58 रनों के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बावजूद केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स की लड़खड़ाती पारी को संभाते हुए 93 रनों की नाबाद पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मैच जीताया। इस शानदार पारी के बाद केएल राहुल ने मैदान पर घेरा बनाते हुए उसपर बल्ला मारते हुए कहा यह मेरा ग्राउंड पर... उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इस दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें केएल राहुल ने अपने वायरल जश्न को लेकर खुलासा किया है। वीडियो में केएल राहुल ने जीत के बाद मनाए गए जश्न को लेकर खुलासा करते हुए कहा " मेरे लिए यह एक स्पेशल जगह है। मैच के बाद का मेरा सेलिब्रेशन मेरी पसंदीदा मूवी कांतारा से है। यह जश्न सबको याद दिलाने के लिए कि यह मेरा खुद का होम ग्राउंड है। यह घर है, मैं इसे सबसे ज्यादा जानता हूं। मैं यहां खेलते हुए बड़ा हुआ हूं।" 

गौरतलब है कि इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक खेले गए चारों मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए 8 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उनसे आगे इतने ही अंकों के साथ गुजरात टाइटंस बेहत नेट रन रेट के चलते टॉप पर काबिज है।