KL Rahul's emotional 'pitch touch

बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की करारी शिकस्त के बाद मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में भारत को 46 रनों पर समेट कर रचिन रवींद्र की शतकीय पारी के दम पर 356 रनों की बढ़त दर्ज की। उसके जवाब में भारत 462 रन बोर्ड पर लगाने में सफल रहा।

हालांकि मैच के आखिरी दिन कीवी टीम ने जीत के लिए मिले 107 रनों के लक्ष्य का आराम से हासिल करते हुए मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद उनके क्रिकेट को अलविदा कहने की अफवाहें सोशल मीडिया पर जताई जा रही है। 

केएल राहुल ने मैच के बाद पिच को किया प्रणाम 

न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद दोनों पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें केएल राहुल मैच खत्म होने के बाद बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी की पिच को छूते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस इसको राहुल के संन्यास से लेकर जोड़ रहे हैं। बता दें कि केएल राहुल ने मैच की दोनों पारियों में 0 और 15 रन ही बना सके। 

गौरतलब है कि भारत के महानत्तम बल्लेबाजों में से एक रहे सचिन तेंदुलकर ने भी अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले के बाद पिच को इसी तरह छूकर प्रणाम किया था। फैंस केएल राहुल के इस वीडियो को उसी से जोड़कर देख रहे हैं। 

बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास 

1988 में वानखेडे़ स्टेडियम में भारत को आखिरी बार कीवी टीम के साथ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उसके 36 बरस बाद युवा कीवी टीम ने मेजबान टीम को बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में घर पर सबसे न्यूनतम स्कोर पर समेटने के बाद मैच के पांचवें दिन जीत के लिए मिले 107 रनों के लक्ष्य का महज 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर दिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने 36 साल बाद भारत की सरजमी पर टीम इंडिया को हराकर इतिहास रच दिया।