kuldeep yadav sportstiger 1

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस बीच मैच के दौरान कुलदीप यादव को खराब फील्डिंग के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

खराब फील्डिंग के चलते कुलदीप यादव पर भड़के विराट-रोहित 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके इस फैसले को ट्रैविस हेड की 39 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर बढ़िया शुरुआत दी। हालांकि इस बीच मैच के 32वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव की चौथी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने लॉग ऑन की तरफ खेला। गेंद वहां मौजूद विराट कोहली के हाथों में गई। उसे विराट कोहली ने गेंद को आराम से पकड़कर गेंदबाजी एंड पर मौजूद कुलदीप यादव की तरफ फेंका। 

हालांकि इस दौरान डाइरेक्ट थ्रो के चक्कर में कुलदीप यादव ने गेंद पकड़ी नहीं तो गेंद बैकअप पर मौजूद रोहित शर्मा के हाथोंं में चली गई। हालांकि इस दौरान कुलदीप यादव की गेंद को नहीं रोकनी की बात पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली गुस्सा नजर आए। पहले विराट कोहली ने कुलदीप यादव को भला-बुरा सुनाया। वहीं उसके बाद रोहित शर्मा ने भी कुलदीप को इसके लिए फटकार लगाते नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

 

 

भारत को जीत के लिए 265 रनों की जरुरत 

मैच की बात करें तो खरब लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। उनकी ओर से ट्रैविस हेड ने 33 गेंदों पर 39 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं उसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों में 73 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा एलेक्स कैरी ने 57 गेंदोंं में 61 रनों का योगदान देकर ऑस्ट्रेलिया को 265 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।