
Picture Credit: X
टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव कल यानी 14 जुलाई को स्पेन और इंग्लैंड के बीच खेले गए यूरो कप 2024 फाइनल देखने के लिए बर्लिन के ओलंपियास्टेडियन स्टेडियम में मौजूद थे। इस मुकाबले से पहले स्टार स्पिनर ने एक मजेदार भविष्यवाणी की। जो मैच के आखिर में बिल्कुल सही साबित हुई। कुलदीप यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कुलदीप यादव ने की थी यूरो कप 2024 के चैंपियन की सही भविष्यवाणी
भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव फुटबॉल के बहुत बड़े फैन है। इसका अंदाजा आप वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कुलदीप यादव की डेविड बेकहम के साथ हुई रोचक बातचीत से लगा सकते हैं। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कुलदीप यादव यूरो 2024 का फाइनल मुकाबला देखने के लिए बर्लिन के ओलंपियास्टेडियन स्टेडियम में मौजूद थे।
इस रोचक मुकाबले से पहले प्रजेंटर ने कुलदीप यादव से पूछा कि आज के मुकाबले में आप किसको सपोर्ट कर रहे हैं। जिसका जवाब सीधा देने के बजाय कुलदीप यादव ने घूमा-फिराकर दिया। कुलदीप यादव ने प्रजेंटर के जोर डालने पर कहा कि "देखें दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखा कर फाइनल तक पहुंची है।
हालांकि स्पेन पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन खेलती नजर आई है। अगर वह उसी तरह अपना प्रदर्शन जारी रखती हैं तो इंग्लैंड को हरा सकती है। मैं इस मुकाबले में स्पेन को सपोर्ट कर रहा हूं। मुझे लगता हैं स्पेन इंग्लैंड को 2-1 से हराएगी।" कुलदीप यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यूरो कप 2024 फाइनल - इंग्लैंड बनाम स्पेन
यूरो कप के रोमांचक मुकाबले की बात करें तो स्पेन ने अपना बेहतरीन खेल फाइनल मुकाबले में भी जारी रखा। हालांकि इंग्लैंड ने पहले हाफ में स्पेन को गोल नहीं करने दिया। लेकिन दूसरे हाफ में मैच की 47वें मिनट में नेको विलियम्स ने गोल करके स्पेन को 1-0 से आगे कर दिया था। हालांकि 73वें मुकाबले में कोल पामर के गोल के साथ दोनों टीमों की स्कोर लाइन बराबर हो गई। मगर मैच के आखिरी समय में यानी 86वें मिनट में मिकेल ओयारजाबल ने गोलकर स्पेन 2-1 स्कोर के साथ को चौथी बार यूरो कप जीतने में अहम भूमिका निभाई।