kuldeep yadav sportstiger 2

India vs New Zealand, Final: ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को कीवी सलामी जोड़ी ने महज 7.5 ओवर में 57 रनों की तेज शुरुआत देकर सही साबित किया। हालांकि पावरप्ले के फौरन बाद कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

कुलदीप यादव ने रचिव रवींद्र को पहली गेंद पर किया बोल्ड 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 7.5 ओवर में 57 रनों की तेज तर्रार शुरुआत दी। इस दौरान विल यंग 15 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हुए। वहीं उसके कुछ देर बाद ही पावर-प्ले के फौरन बाद गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने ओवर की पहली गेंद पर धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले रचिन रवींद्र को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

रचिन ने अपने पारी में 29 गेंदों का सामना करते हुए चौर चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। दरअसल कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर की गुगली गेंद फेंकी। जिसको रविंद्र पड़ने में विफल रहे और उन्होंने पंच करने के लिए बैकफुट पर चले गए। हालांकि इस दौरान गेंद उनके बल्ले-पैड गैप से निकलकर सीधे स्टंप पर जा टकराई।

 

चैंपयंस ट्रॉफी फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ऑरोरके।

भारत की प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।