जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2024 का पांचवां मुकाबला सेंट किट्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच वार्नर पार्क स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में सेंट किट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इवीन लुईस की 100 रनों की और शेरफेन रदरफोर्ड की 92 रनों की शानदार पारियों के दम पर 201 रन बोर्ड पर लगाए।
इस बीच जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। मैच के दौरान काइल मेयर्स ने सेंट लूसिया के कप्तान फाफ डूप्लेसीस हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
काइल मेयर्स ने पकड़ा फाफ का हैरतअंगेज कैच
सेंट किट्स और डेविस पैट्रियट्स के ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने सेंट लूसिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पीछे की और भागते हुए एक सनसनीखेज कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया। यह वाकया किंग्स की पारी के पांचवें ओवर के दौरान का है। जब पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस ने एनरिक नॉर्टजे की सबसे शॉर्ट बॉल को मिड-विकेट पर मारने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान गेंद उतनी दूरी तय करने में नाकाम रही। इस दौरान वेस्टइंडीज के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी काइल मायर्स ने पीछे की और भागते हुए एक हैरतअंगेज कैच लपका। जिसके चलते फाफ डु प्लेसिस को पवेलियन लौटना पड़ा।
शुरुआती झटकों के बाद सेंट लूसिया किंग्स की शानदार जीत
मुकाबले की बात करें तो एक समय 3.2 ओवर में 20 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी किंग्स ने भानुका राजापक्षे और टिम सेफर्ट की विस्फोटक पारियों के दम पर जीत दर्ज की। भानुका राजपक्षे ने 35 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, साथ ही टिम सीफर्ट ने 27 गेंदों में 64 रन बनाकर टीम को पांच विकेट से जीत दर्ज करने में मदद की।
इस जीत के साथ फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली किंग्स सारे मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर है, जबकि आंद्रे फ्लेचर की अगुवाई वाली टीम एक जीत और दो हार के साथ पांचवें स्थान पर है। किंग्स का अगला मुकाबला 4 सितंबर एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में मैदान पर एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स से होने वाला है।