watch 1

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में काउंटी चैंपियनशिप सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच लंकाशायर और ग्लूस्टरशायर के बीच खेले गए मुकाबले में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लंकाशायर के तेज गेंदबाज टॉम बेली के रन लेने की कोशिश में जेब में रखा मोबाइल फोन जमीन पर गिर गया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही मैच के दौरान मोबाइल उपयोग करने को लेकर बेली की आलोचना की जा रही है। 

काउंटी चैंपियनशिप में मैच के दौरान पिच पर गिरा लंकाशायर के खिलाड़ी का मोबाइल 

2 मई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में लंकाशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 ओवरों में 450 रन बोर्ड पर लगाए। इस बीच लंकाशायर की इस पारी के दौरान एक मजेदार वायका देखने को मिला। दरअसल 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टॉम बेली मैच के 114वें ओवर में ग्लूसेस्टरशायर के तेज गेंदबाज जोश शॉ की गेद को फाइन लेग की ओर बेहतरीन फ्लिक के सहारे धकेलते हुए पहला रन लेने के बाद दूसरे रन लेने की कोशिश की। इस दौरान उनके पॉकेट में रखा मोबाइल जमीन पर गिर गया। हालांकि इसके बाद यह पता नहीं है कि बेली ने फोन उठाकर अंपायर को सौंपा या अपने पॉकैट में वापस रख लिया। 

इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ फैंस जहां इसका मजे ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसके लिए बेली की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि इस मुकाबले में टॉम बेली ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 22 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि ऐसा ही एक वाकया इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रवि बोपारा के साथ हो चुका है। जिसके बारे में फैंस को बताते हुए रवि बोपारा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस बारे में लिखा था कि "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने गलती से अपने मोबाइल फोन को अपनी बाईं जेब में रखकर बल्लेबाजी की।"