justin langer gives major update on mayank yadav s injury after lsg s win over mi in ipl 2025

Courtesy: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 12 रनों से हराकर सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने टीम के तेज तर्रार गेंदबाज मयंक यादव की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट दी है। 

जस्टिन लैंगर ने दी मयंक यादव की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट 

मुंबई के खिलाफ मिली इस रोमांचक जीत के बाद लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने मंयक यादव की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि " मयंक यादव एनसीए में जमकर मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने करीब 90-95 फीसदी फिटनेस के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। तो मंयक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जो वास्तव में भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए बहुत अच्छा है।

हमने पिछले साल उनका इंपेक्ट देखा। मुझे नहीं लगता कि भारत में ऐसा कोई गेंदबाज है जिसने मयंक यादव से तेज गेंदबाजी की हो। यही कारण है कि उनके बारे में बहुत सारी बातें हो रही हैं।" लैंगर ने बताया कि मयंक गेंदबाजी के लिए उत्सुक हैं और उन्होंने खिलाड़ियों को ठीक होने में मदद करने के प्रयासों के लिए बीसीसीआई सीओई को श्रेय दिया। उनका मानना है कि तेज गेंदबाज जल्द ही टीम में शामिल हो जाएगा, लेकिन उनके टीम के साथ जुड़ने की कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई।

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 से पहले मयंक यादव समेंत मोहसिन खान और आकाश दीप चोट के चलते शुरुआती मुकाबलों में नजर नहीं आए। हालांकि मोहसिन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं आवेश खान और आकाश दीप की मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में वापसी कर चुके हैं। जहां दोनों गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ  की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।