Mitchell Starc sends Virat Kohli pavilion

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस डे-नाइट पिंक बॉल मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित  शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि पर्थ में कमाल की पारी खेलने वाले युवा यशस्वी जायसवाल को मैच की पहली गेंद पर पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। इस बीच मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट के शतकवीर विराट कोहली को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

स्टार्क ने पर्थ के शतकवीर कोहली को भेजा पवेलियन 

मैच की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने बढ़िया वापसी की। शुभमन गिल और केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर भारत की वापसी कराई। हालांकि उसके बाद 37 रनों के स्कोर पर केएल राहुल मिचेल स्टार्क का शिकार बने। उनके बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर आए विराट कोहली ने चौके के साथ अपना खाता खोला। 

हालांकि पारी के 20वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क ने कोहली को शॉर्ट लेंथ डिलीवरी, पांचवीं-छठी स्टंप लाइन पर की। ऐसे में गेंद कोहली को बल्ले किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर मौजूद स्टीव स्मिथ के हाथों में सुक्षित चली जाती है। इस दौरान अपने घुटनों बैठे स्टीव स्मिथ खुद आश्चर्यचकित नजर आते हैं।  वीडियो में देखा जा सकता है शायद स्लिप पर मौजूद स्मिथ को गेंद देर तक नजर नहीं आई। हालांकि उन्होंने शानदार तरीके से विराट कोहली का कैच लपककर भारत को तीसरा झटका दिया। 

खबर लिखे जाने तक डिनर ब्रेक तक भारत ने 23 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए है। कप्तान रोहित शर्मा 1 रन और पंत 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत के लिए केएल राहुल 37 रन और शुभमन गिल 31 रनों का योगदान दिया।