mohammed siraj

Credits: X

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28.3 ओवरों में 91 रनों के स्कोर पर 6 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। इस बीच मैच के 22वें ओवर में चौका बचाने की कोशिश में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

चौका बचाने की कोशिश में चोटिल होकर बाहर गए मोहम्मद सिराज 

दरअसल लंच से पहले भारत को 376 रनों पर सिमेट कर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत निराशाजनक रही। जसप्रीत बुमराह ने 4 रनों के स्कोर पर टीम को पहल झटका दिया। इसके बाद आकाश दीप ने दो लगातार गेंदों पर दो बल्लेबाजों को बोल्ड करके मुकाबले में भारत की पकड़ मजबूत कर दी। इस बीच पारी की 22वें ओवर में गेंदबाजी करवाने आए रवींद्र जडेजा के पहली गेंद पर शाकिब अल हसन ने बाउंड्री लगाने की कोशिश की।

हालांकि मोहम्मद सिराज ने गेंद का पीछा करते हुए बाउंड्री बचाई लेकिन इस दौरान मोहम्मद सिराज चोट लगवा बैठे। इसके बाद फिजियों ने मैदान पर ही सिराज का इलाज कर उनको डगआउट में ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर सिराज की चोट को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। 

भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी 

मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदाबजी करवाते हुए 34 ओवरों में 105 रनों के स्कोर पर 7 बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर मैच पर पूरी पकड़ बना रखी है। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन 32 रन बनाकर सर्वाधिक रन स्कोरर रहे हैं। वहीं उनके अलावा लिटन दास ने 22 रनों का और कप्तान नजमुल हसन शंटो ने 20 रनों का योगदान दिया है। गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली है।