भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने 280 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
बीच मैदान शुभमन गिल ने सिराज को किया ट्रोल
दरअसल बांग्लादेश ने दूसरी पारी में जब बांग्लादेश 86 रनों पर 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। उस समय बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांटो और मोमिनल हक क्रीज पर मौजद थे। भारत की ओर से 21वां ओवर आर अश्विन लेकर आए थे। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने गिल को जब शाॅट लेग पर फील्डिंग करने के लिए बुलाया तो। उस समय स्टंप माइक पर एक मजेदार आवाज सुनाई दी।
दरअसल शॉट लेग पर फील्डिंग करते हुए गिल को स्टंप माइक में "मोहम्मद सिराज ऑफिशिएल आईडी है, बाकी की सब फेंक है।" कहते सुना गया। इस घटना की वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गई। गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज का एक काफी पूराना वीडियो आज भी इंटरनेट पर मौजूद है। जिसमें भारतीय टीम में जगह बनाने से पहले सिराज अपने फैंस को अपने आधिकारिक या असली सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में बताते नजर आते हैं।
मैच की बात करें तो खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 280 रनों से हराया है। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय टीम ने पहली पारी में अश्विन के 113 और रविंद्र जडेजा की 86 रनों की पारी के दम पर 376 रन बनाए। तो वहीं जब बांग्लादेश पूरी टीम महज 149 रनों पर ऑलआउट हो गई।
पहली पारी में 227 रनों की बढ़त के बाद, भारत ने दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंतकी शतकीय पारी की मदद से 287/4 के स्कोर पर पारी घोषित की। भारत ने दूसरी पारी में बांग्लादेश के खिलाफ 515 रनों का टारगेट जीत के लिए रखा, लेकिन बांग्लादेश दूसरी पारी में सिर्फ 234 रन ही बना पाई और मैच में उसे 280 रनों से हार का सामना करना पड़ा।