
तकरीबन 11 महीनों से भारतीय टीम से टखने की चोट के चलते बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी करने को तैयार नजर आ रहे हैं। दरअसल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने के दौरान मोहम्मद शमी चोटिल हो गए।
बाद में शमी की सर्जरी हुई और तभी से वह बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे थे। हालांकि इस बीच भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शमी भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर को गेंद करवा रहे हैं।
चिन्नास्वामी में गेंदबाजी करवाते नजर आए मोहम्मद शमी
भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ही टखने की चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी की नजर टीम इंडिया में वापसी पर है। इसके लिए तेज गेंदबाज ने तैयारी शुरु कर दी है। सर्जरी के बाद बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे मोहम्मद शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मोहम्मद शमी भारतीय टीम के मौजूदा सहायक कोच अभिषेक नायर को नेट्स पर गेंदबाजी करवा रहे हैं।
इस दौरान भारतीय टीम के मौजूदा बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल भी आस-पास खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान मोहम्मद शमी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। साथ ही सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करवा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी 22 नवंबर से शुरु होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी मजबूद दावेदारी रख सकते हैं।
रोहित शर्मा ने कही थी घुटने में सूजन की बात
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु टेस्ट की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी की वापसी पर अपडेट देते हुए बताया था कि उनके घुटने में सूजन है। जिसके चलते उन्हें थोड़ा समय लगेगा। उस दौरान मीडिया से बात करते हुए रोहित ने बयान दिया था कि " ईमानदारी से कहूं तो अभी हमारे लिए यह तय करना मुश्किल है कि वह इस सीरीज या ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए फिट होंगे या नहीं। हाल ही में उनके घुटने में सूजन आ गई थी, जो काफी असामान्य था।"
उन्होंने आगे कहा, "वह फिट होने की प्रक्रिया में थे, 100 फीसदी के करीब पहुंच रहे थे, उनके घुटने में सूजन थी, जिससे उनकी रिकवरी में थोड़ी देरी हुई। इसलिए, उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ी। अभी, वह एनसीए में हैं, वह एनसीए में फिजियो और डॉक्टरों के साथ काम कर रहे हैं।"
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 24 अक्टूबर से पूणे में खेला जाएगा।