भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेकर टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर रहे मोहम्मद शमी हाल ही में CEAT क्रिकेट ऑवर्ड सेरमनी में नजर आए। इस दौरान होस्ट ने शमी से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में हमेशा कोच और कप्तान की दूसरे विकल्प होने के बारे में सवाल किया। शमी ने इसका मेजदार जवाब दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर मजकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शमी के साथ-साथ ऑडियंस में मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का मेजदार रिएक्शन देखने को मिला है।
अब तो आदत सी हुए गई है मुझे - मोहम्मद शमी
पिछले साल के आखिर में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 की महज 7 पारियों में 24 विकेट लेकर क्रिकेट जगत में तहलका मचाने वाले मोहम्म्द शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल पिछले महीने CEAT क्रिकेट ऑवर्ड सेरमनी में नजर आए मोहम्मद शमी से होस्ट ने सवाल किया कि आप इतने अनुभवी खिलाड़ी है, आपकी वर्ल्ड कप शुरुआत भी अच्छी रही। आपको पता भी नहीं कि टीम कॉमबिनेशन की वजह से टीम में खेलने का मौका नहीं मिलता है। लेकिन जब मौका मिलता है, तब आप हमेशा तैयार कैसे रहते हैं।
इसका जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि' मुझे लगता है कि अब इसकी आदत हो चुकी है। पिछले तीनों वर्ल्ड कपों में भी मेरी शुरुआत एक जैसी ही रही थी। जब मुझे मौका दिया गया, तो भगवान का शुक्र है कि मेरे परफॉर्मेंस के बाद कोच और कप्तान ने मुझे फिर से बाहर करने के बारे में कभी नहीं सोचा। इसके पीछे आप आप कड़ी मेहनत मान सकते हैं, मैं हमेशा मौके के लिए तैयार रहता हूं। जब आप तैयार होते हैं, तभी आप खुद को साबित कर सकते हैं। बाहर से तो मैं केवल पानी ही पिला सकता हूं। लेकिन जब भी कप्तान मुझे मौका देंगे मैं उनको सही साबित करूंगा।'
मोहम्मद शमी के इस बयान के बाद वहां मौजूद कप्तान रोहित शर्मा समेंत पूर्व कोच राहुल द्रविड़ भी अपने हंसी पर काबू नहीं पा सके। साथ ही इनके अलावा वहां श्रेयस अय्यर और कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी मौजूद थे। शमी के इस मेजदार बयान ने सभी को हंसने पर मजूबर कर दिया।