mohammed siraj engages in heated argument with marnus labuschagne

Credits: X

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला गया। खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन जमकर रोमांच देखने को मिला। मैच में कई ऐसे वाकये हुए जिनको देखकर फैंस रोमांचित हो उठे। इस बीच मैच की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन के बीच गर्मागर्म बहस हुई। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाई भारतीय पारी 

ऑप्टस स्टेडियम में शुरु हुए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया। हालांकि बुमराह का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। मेजबान टीम ने भारत को महज 150 रन पर समेट दिया।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल सहित स्टार भारतीय बल्लेबाज बड़ा योगदान देने में नाकाम रहे। हालांकि हर्षित राणा ने 41 रनों की पारी खेलकर भारत को 150 रनों के स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। 

सिराज और लाबुशेन के बीच हुई गर्मागर्म बहस

इस बीच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत भी निराशाजनक रही। हालांकि पारी के 13वें ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मार्नस लाबुशेन के साथ तीखी बहस करते नजर आए। दरअसल, मोहम्मद सिराज ने लाबुशेन को गेंद फेंकी, जिसे वह समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से लगकर बिल्कुल करीब में ही गिर गई।

इस दौरान लाबुशेन क्रीज से कुछ बाहर थे, तो सिराज ने उन्हें रन आउट करना चाहा। लेकिन जैसे ही सिराज गेंद के करीब पहुंचे, वैसे ही लाबुशेन ने गेंद में बल्ला मार दिया और गेंद दूर चली गई। इस पर सिराज ने अंपायर से अपील भी की। हालांकि अंपायर की तरफ से उन्हें कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। फिर सिराज और लाबुशेन के बीच कुछ बातचीत हुई और माहौल गरमा गया। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वाकये के वीडियो को फैंस सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। 

मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 67 रनों के स्कोर पर 7 ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है।