ms dhoni sunny deol watching india vs pakistan match

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे रोमांचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किय है। हालांकि शुरुआती दो विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील की साझेदारी ने पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया है। मैच के बीच चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में महेंंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

भारत-पाक मैच पर कमेंट्री करते नजर आए महेंद्र सिंह धोनी 

भारत-पाक मैच के दौरान स्टारस्पोर्ट्स ने जियोहॉटस्टार के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारत के पूर्व सफलत्तम कप्तानों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के साथ कुछ बात करते नजर आ रहे हैं। दरअसल एमएस धोनी सनी देओल के साथ जियोहॉटस्टार के स्टूडियो में मैच देखते नजर आ रहे हैं।बता दें कि इससे पहले भी एमएस धोनी हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के एक एड में भी इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच का जिक्र करते नजर आए थे। 

 

सऊद शकील ने जड़ा अर्धशतक 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 34.5ओवरों में 4 विकेट नुकसान पर 159 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील 76 गेंदों पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उनके अलावा पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान 76 गेंदों पर 46 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं। वहीं बाबर आजम ने 26 गेंदों पर 23 और इमाम उल हक ने 26 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं। वहीं भारत की ओर से हार्दिक पांड्या को दो विकेट और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट चटकाए हैं।