
आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल की 77 रनों की धमाकेदारी पारी के चलते निर्धारित ओवरों में 186 रन बोर्ड पर लगाए। मैच में धोनी ने शानदार फुर्ती दिखाते आशुतोष शर्मा को रन आउट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
धोनी की शानदार रन आउट के चलते आशुतोष शर्मा लौटे पवेलियन
चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बोर्ड पर लगाए। मैच के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आशुतोष शर्मा ने गेंद को लेग साइट में पॉइंट्स के करीब धकेलकर डबल रन के लिए दौड़ लगाई। लेकिन वहां मौजूद रवींद्र जड़ेजा के शानदार थ्रो को पकड़ते हुए एमएस धोनी ने आशुतोष शर्मा को रन आउट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस धोनी की फुर्ती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
केएल राहुल की शानदार पारी के दम पर दिल्ली ने दिया 184 का लक्ष्य
हालांकि बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआती निराशाजनक रही। टीम के धमाकेदार सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क बिना खाता खोले खलील अहमद का शिकार हुए। हालांकि उसके बाद फाफ की गैरमौजूदगी में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की।
पोरेल 20 गेंदों में 33 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर पथिराना को कैच थमा बैठे। वहीं उनके बाद मैदान में आए कप्तान अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 21 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। हालांकि केएल राहुल दूसरे छोर पर लगातार बढ़िया बल्लेबाजी करते नजर आए। वहीं समीर रिजवी के 15 गेंदों में 20 रनों पर आउट होने के कुछ देर बाद राहुल भी 51 गेंदों में 77 रनों की पारी खेलकर मैच के 20वें ओवर में पथिराना की गेंद पर धोनी के हाथों लपके गए।
हालांकि आखिरी में ट्रिस्टन स्टब्स की 12 गेंदों में 24 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बोर्ड पर लगाए। चेन्नई की ओर से खलील अहमद ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।