
Courtesy: BCCI/IPL
आईपीएल का तीसरा मुकाबला पांच बार की चैंपियंस टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच कल यानी 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। खेले इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मुंबई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एमएस धोनी को स्लेज किया। उसके बाद धोनी ने मैच खत्म होने बाद दीपक चाहर को बैट ट्रीटमेंट दिया। इस वायरल वीडियो पर फैंस के भी कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले।
एमएस धोनी ने दीपक चाहर को दिया बैट ट्रीटमेंट
दरअसल मैच के दौरान मुंबई इंडियंस से मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 152 रनों पर अपना छठा विकेट गंवाया। उसके बाद चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी बल्लेबाजी करने मैदान में आए। ऐसे में चेन्नई की जीत के करीब पहुंचने के बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने एमएस धोनी के मजे लेते हुए बीच मैदान में उनको स्लेज किया।
ऐसे में मैच खत्म होने के बाद एमएस धोनी ने दीपक चाहर को बैट ट्रीटमेंट दिया। वायरल वीडियो में एमएस धोनी मैच खत्म होने के बाद दीपक चाहर के पिछवाडे पर जोर से बल्ले की मारते नजर आए। हालांकि यह सब मजाक का हिस्सा था। गौरतलब है कि एमएस धोनी और दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स में कई साल साथ खेल चुके हैं। िजसके चलते उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है। दीपक चाहर अपने जीवन के कई अहम फैसले धोनी की सलाह पर लेते नजर आए है। जिसके बारे में उन्होंने कई बार मीडिया पर भी बोला है। धोनी के कहने पर ही दीपक ने अपने गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया था।
मैच की बात करें तो मुंबई से मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई के लिए रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 65 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 53 रनों की अहम पारी खेली।