watch with vk 1

भारत के सफलत्तम कप्तानों में शामिल एमएस धोनी और विराट कोहली की लोग अक्सर तुलना करते नजर आते हैं। जिसके चलते दोनों दिग्गजों में आए दिन सोशल मीडिया पर फैन वार देखने को मिलती है। हालांकि इन दोनों दिग्गजों का रिश्ता मैदान के अंदर और बाहर काफी सुलझा हुआ है। दोनों दिग्गज क्रिकेटर आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आते हैं। लेकिन मैदान के बाहर दोनों काफी मस्ती करते नजर आते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का विराट कोहली को लेकर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

विराट कोहली को लेकर क्या बोले गए एमएस धोनी 

चेन्नई के एक निजी समारोह में नजर आए एमएस धोनी से कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली के साथ उनके रिश्ते पर सवाल किया गया। उसको लेकर एमएस धोनी ने कहा "वे एक अच्छे गायक, डांसर, मिमिक्री में माहिर और अगर मूड हो तो बहुत ही मनोरंजक है!" गौरतलब है कि धोनी ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी। हालांकि इनकी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही। 

ये भी पढ़े: ओवल में शानदार जीत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत पर लगाया गेंद से छेड़छाड़ के आरोप

अपने आईपीएल भविष्य पर धोनी ने तोड़ी चुप्पी 

इस कार्यक्रम में एमएस धोनी ने एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ अपने भविष्य और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन के लिए अपनी संभावित उपलब्धता के बारे में बड़ा संकेत दिया है।

उन्होंने कार्यक्रम में आईपीएल भविष्य को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा "मुझे उम्मीद है कि वे यह नहीं सोचेंगे कि मैं अगले 15-20 साल तक खेलता रहूंगा। यह एक या दो साल की बात नहीं है। मैं हमेशा पीली जर्सी में ही दिखूँगा। मैं खेलूँगा या नहीं, यह आपको कुछ समय में पता चल जाएगा। लेकिन हाँ, आप खुद ही जानते हैं। " 

गौरतलब है कि 44 वर्षीय धोनी ने अपने इस बयान से अपने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है।