harbhajan singh recalls how ms dhoni lost his cool after defeat against rcb

Credits: X

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अक्सर उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है। लेकिन उनके क्रिकेट करियर में कुछ ऐसे मौके आए है, जब धोनी अपने आपा खो बैठे थे। इस बीच भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने उस घटना को याद करते हुए एक चैनल पर चौंकाने वाला बयान दिया। 

क्रिकेट जगत में धोनी को अक्सर सबसे शांत खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। बहुत कम ऐसे मौके होंगे जब धोनी ने अपना आपा खोया हो। यह ऐसा मौका था जब धोनी अपनी भावनाओं को दिखाने से खुद को रोक नहीं पाए। यह घटना आईपीएल 2024 के दौरान घटी थी। हरभजन का इस घटना पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

जब धोनी ने ड्रेसिंग रूम के बाहर स्क्रीन पर मुक्का मारा - हरभजन सिंह 

एमएस धोनी के साथ भारत और चेन्नई का ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने एक वाकया याद किया। जोकि आईपीएल 2024 के दौरान CSK और RCB के बीच खेले गए अहम मुकाबले के बाद देखने को मिला। दरअसल इस मैच में मिली हार के बाद चेन्नई खिताब जीतने की रेस से बाहर हो गई थी। तब धोनी ने गुस्से में ड्रेसिंग रूम के बाहर स्क्रीन पर जोर से मुक्का मार कर सभी को हैरान कर दिया था। 

हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स यारी पर बात करते हुए कहा कि " उस जीत के बाद आईसीबी जश्न मना रही थी। जिस तरीके से उन्होंने जीत दर्ज की वह उसके हकदार भी थे। मैं ऊपर से सारा नजारा देख रहा था। जब आरसीबी जश्न मनाने के चलते सीएसके से हाथ मिलाने में देर से पहुंची तो नाराज धोनी ड्रेसिंग रूम में चले गए। 

इस दौरान धोनी ने ड्रेसिंग रूम के बाहर मौजूद स्क्रीन पर जोर से मुक्का भी मारा। यह सब मैं ऊपर से देख रहा था। ठीक है जब आप हारते हैं या जीतते हैं तो ऐसा होना स्वाभिक है। हालांकि आरसीबी के जीत के बाद जश्न से धोनी नाराज थे। शायद उनका ट्रॉफी जीतने के साथ रिटायर होने का सपना टूट गया था।"