ms dhoni spotted limping during csk s 5 wicket win vs lsg in lucknow

आईपीएल का 30वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में घरेलू टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार पांच हार के बाद दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टीम को मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया। हालांकि मैच के बाद धोनी के एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एमएस धोनी लंगड़ाकर चलते नजर आ रहे हैं। 

लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद लंगड़ाकर चलते नजर आए माही 

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेलकर चेन्नई को मुकाबला जीताने में एहम योगदान दिया। उनके साथ शिवम दुबे ने 37 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया। हालांकि इस मैच के बाद एमएस धोनी होटल में एंट्री करते वक्त लंगड़ाकर चलते नजर आए। मैच के दौरान विकेट के बीच दौड़ लगाते भी धोनी असहज नजर आए थे। उसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है। 

ऐसे में धोनी के लंगड़ाते हुए चलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में धोनी के घुटने में चोट लगी है। हालांकि इसको लेकर टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। ऐसे में यह मुकाबला चेन्नई के लिए आगे की राह आसान करने के लिए काफी अहम रहने वाला है। 

POTM जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने धोनी 

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 11 गेंदों में 26 रनों की शानदार पारी खेलने के चलते धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। इसके साथ धोनी प्रवीण तांबे को पछाड़कर प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन चुके हैं। धोनी ने यह अवॉर्ड 43 वर्ष 281 दिनों में अपने नाम किया है। वहीं इनसे पहले प्रवीण तांबे 43 वर्ष 60 दिनों में यह खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी है।