
आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बोर्ड पर लगाए। इस मैच का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एमएस धोनी के माता-पिता पहली बार मैदान में नजर आए। हालांकि उनकी मौजूदगी के चलते धोनी के संन्यास की अटकले भी लगाई जा रही है।
पहली पार मैदान में नजर आए धोनी के माता-पिता
आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में चेपॉक में एमएस धोनी के माता-पिता पहली बार मैच देखते नजर आए। ऐसे में धोनी के माता-पिता की मौजूदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब धोनी के माता-पिता कोई मैच देखने के लिए किसी मैदान में आए है। क्योंकि इससे पहले धोनी के माता-पिता कभी भी मैच देखने के लिए मैदान में नहीं आए थे। हालांकि उनकी मौजूदगी के चलते धोनी के संन्यास की अटकले शुरु हो गई है। सोशल मीडिया पर फैंस के इससे जुड़े कई रिएक्शन सामने आए हैं।
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल की 77 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बोर्ड पर लगाए। उसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने खबर लिखे जाने तक 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 70 रन बोर्ड पर लगा दिए है। चेन्नई को अभी भी मैच जीतने के लिए 114 गेंदों में 60 रनों की जरुरत है। वहीं विजय शंकर 18 गेंदों में 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर दुबे के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा मैदान पर आए हैं। दुबे 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।