बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ए और भारत बी के बीच दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर भारत बी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मुकाबले में शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद मुशीर खान ने भारत बी की पारी को संभालते हुए शानदार शतकीय पारी खेलकर डेब्यू मुकाबले में यह कारनामा किया।
दलीप ट्रॉफी मुकाबले में मुशीर खान ने जड़ा शानदार शतक
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत बी के लिए यशस्वी जासवाल ने कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की। हालांकि उसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते गए। एक समय भारत बी 94 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी।
लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए शानदार बल्लेबाज मुशीर खान ने 227 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 105 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारत बी को खबर लिखे जाने तक 7 विकेट के नुकसान पर 202 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। मुशीर का साथ दूसरे छोर पर 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद तेज गेंदबाज नवदीप सैनी बखूबी निभा रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइन-फाइनल में जड़ चुके हैं शतक
मुशीर खान ने इससे पहले भी कई मौकों पर अपनी रणजी टीम को मुश्किलों से निकाला है। घरेलू क्रिकेट के पिछले सीजन मुशीर खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेमीफाइनल में दोहरी शतकीय पारी खेली थी। वहीं विदर्भा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में 136 रनों की पारी खेलकर मुंबई को आठ साल बाद चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। इसके अलावा पिछले साल खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी मुशीर खान भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।