भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 6 फरवरी को होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले खेलने जाने वाली इस सीरीज में दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने के मंशा से मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें नागपुर पुलिस भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के मेंबर रघु को होटल में एंंट्री करने से रोकती नजर आ रही है।
नागपुर पुलिस ने रघु को टीम होलट में जाने से रोका
मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु होने जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के दो दिन पहले सोशल मीडिया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें नागपुर पुलिस ने फैन समझकर भारतीय टीम के सपोर्टिंग स्टाफ के मेंबर और थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु को टीम होटल में एंट्री करने से रोक लेती है। यह नाटकीय घटना कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ नजर आ रहा है कि रघु नागपुर के रेडिसन होटल में एंट्री करने जा रहे थे। तभी वहां मौजूद एक नागपुर पुलिस के सदस्य ने उनको अंदर जाने से रोक दिया। हालांकि रघु टीम बस की दूसरी तरफ से उतरकर होलट में एंट्री कर रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने उनको रोका।
हालांकि वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि उस समय वहां मौजूद भीड़ ने कहा कि यह भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के मेंबर है। उसके बाद उनको होलट में जाने की अनुमति दी जाती है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आयोजित हो रही इस अहम सीरीज में भाग लेने के लिए स्टार भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली समेत कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए आज नागपुर पहुंच चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।