nicholas pooran

वेस्टइंडीज दौरे पर मौजद साउथ अफ्रीका और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मेजबान वेस्टइंडीज तीन मैंचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। इस मुकाबले में धमाकेदार कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन ने नांद्रे बर्गर के एक ओवर में लगातार चार विकेट जड़कर मेजबान टीम को मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

निकोलस पूरन ने एक ओवर में जड़े लगातार चार छक्के 

मेजबान वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तरौबा में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में निकोलस पूरन का रौद्र रुप देखने को मिला। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं निराशाजनक शुरुआत के बावजूद साउथ अफ्रीका ट्रिस्टन स्टब्स के 76 रनों पारी के चलते निर्धारित ओवरों में 174 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब हुई। 

जवाब में 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए एलिक एथानाजे और होप ने 84 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए मेजबान टीम को मजूबत शुरुआत दी। हालांकि एथानाजे के 30 गेंदों में 40 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटने के बाद मैदान में आए निकोलस पूरन। पूरन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया। 

पूरन ने सलामी बल्लेबाज होप के साथ मिलकर 54 रनों की अहम साझेदारी की। हालांकि होप भी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। होप ने 36 गेंदों में 51 रनों की अहम पारी खेली। जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसके बाद पूरन अपने रौद्र रूप में नजर आए। पूरन ने 26 गेंदों में 65 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर कैरेबियन टीम को जीत दर्ज करवाई। पूरन ने इस पारी में दो चौके और सात छक्के जड़े। 

हालांकि रोमांचक वाकया जब देखने को मिला जब कैरेबियन टीम की पारी का 12वां ओवर साउथ अफ्रीकी युवा गेंदबाज नांंद्र बर्गर लेकर आए। पूरन ने दूसरी बॉल पर स्ट्राइक मिलने के बाद अगली चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़कर बर्गर के इस ओवर में 25 रन जुटाए। पूरन ने इस धमाकेदार पारी के साथ ही कैरेबियन टीम के जीत की नीव रखी।