pooran

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई हालिया सीरीज में अपने बल्ले से तुफान लाने वाले कैरेबियन स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सीपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में शानदार पारी खेलकर  ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को धमाकेदार जीत दिलाई। सोशल मीडिया पर पूरन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

निकोलस पूरन ने सीपीएल 2024 के तीसरे मैच में मचाया धमाल 

हाल ही में शुरु हुए सीपीएल 2024 के तीसरा मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और  सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया। खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में  ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 250 रन लगा दिए।  जेसन रॉय और सुनील नरेन की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए चार ओवरों में 44 रन जोड़े जिसमें से 38 रन अकेले नरेन के थे।

नरेन यहां आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 19 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे। कुछ देर बाद जेसन भी छह रन बनाकर आउट हो गए।  ट्रिनबागो की ओर से निकोलस पूरन ने 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 97 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को यहां तक पहूंचाने में अहम भूमिका निभाई। इनके अलावा  केसी कार्टी ने 35 गेंदों में 73 रनों का योगदान दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में निकोलस पूरन अपने बल्ले से तुफान मचाते नजर आ रहे हैं।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी  सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने निर्धारित ओवरों में 206 रन ही बना सकी। इनकी और से  मिकाइल लुइस ने 38 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश की मगर जीत दिलाने में नाकाम रहे। 

इस जीत के साथ पोलार्ड की कप्तानी वाली  ट्रिनबागो  एक मैच में एक जीत के साथ 2 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। वहीं  सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स इस हार के साथ तीसरे पायदान पर काबिज हो गई है।