nitish reddy sportstiger

एडिलेड के एडिलेड ओवल स्टेडियम में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस डे-नाइट पिंक बॉल मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी महज 180 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए। इस बीच सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार रेड्डी का रिवर्स स्कूप छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

नीतीश रेड्डी ने अद्भुत अंदाज में लगाया छक्का

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर पिंक बॉल टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत की पहली पारी को महज 180 रनों पर रोक दिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक छह विकेट अपने नाम किए। हालांकि नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए नीतीश रेड्डी ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की। 

इस बीच मैच के 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्कॉट बौलेंड ने रेड्डी को ऑफ स्टंप्स के करीब लेंथ गेंद फेंकी। जिस पर नीतीश रेड्डी ने रिवर्स स्कूप की मदद से छक्का जड़ा। गेंद का बल्ले के साथ संपर्क इतना शानदार था कि गेंद स्पिल के ऊपर से सीधे बाउंड्री पार चली गई। इस स्कूप शॉट को वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैच की बात करें तो भारत की ओर से नीतीश रेड्डी 42 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। इस पारी में रेड्डी ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं इनके अलावा केएल राुहल और शुभमन गिल ने क्रमश: 37 और 31 रनों का योगदान दिया। वहीं इनके अलावा पंत और अश्विन ने भी तेज तर्रार 21 और 22 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क के छह विकेट के अलावा कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बौलेंड के हिस्से 2-2 सफलताएं आई।