बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान की स्थिति कमजोर नजर आ रही है। वहीं बांग्लादेश इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान शान मसूद टीम की फील्डिंग के नाखुश नजर आए और इसके बारे में कोच से शिकायत की।
मैच के दौरान आपस में भिड़े पाकिस्तानी कप्तान और कोच
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान बैकफुट पर नजर आ रही है। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 448 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित की थी। जबाव में बांग्लादेश ने टेस्ट मैच के चौथे दिन तक मुशफिकुर रहीम की 191 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 565 रन बनाए। और इसके साथ ही 117 रनों की अहम लीड ले ली। इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान काफी गुस्से में नजर आए। दरअसल पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के कई आसान कैच गिराय, जिसके चलते बांग्लादेश ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कप्तान शान मसूद ड्रैसिंग रूम में पहुंचने के बाद कोच गिलेस्पी से गुस्से में टीम की शिकायत करते नजर आ रहे हैं। हालांकि फैंस इस वीडियो को बाबर आजम के निराशाजनक प्रदर्शन और उनकी घटिया फील्डिंग से जोड़कर देख रहे हैं।
मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक पांचवें दिन के लंच ब्रेक तक पाकिस्तान ने 108 रनों के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिए है। और अभी भी 9 रनों से पीछे हैं। उनकी ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक बार फिर टीम के लिए संकटमोचक बने हुए है। रिजवान 22 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। उनका साथ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 1 रन बनाकर दे रहे हैं।