shoaib akhtar

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी तेज गति और  खतरनाक यॉर्कर गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर थे। अख्तर ने करीब दो दशत तक दुनियाभर के बल्लेबाजों के नाक में दम करके रखा। हालांकि पाकिस्तान की ओर से 46 टेस्ट और 163 वनडे मुकाबले खेलने वाले अख्तर 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद घुटने की समस्याओं के चलते क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

उसके बाद से पाकिस्तान को उनके जैसा गेंदबाज का लंबा इंतजार रहा। हालांकि खेले गए ओमान डी10 में एक शोएब अख्तर का हमशक्ल गेंदबाज देखने को मिला। जिसने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से तबाही मचा रही है। इस गेंदबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ओमान डी10 में मिला पाकिस्तान को दूसरा शोएब अख्तर 

रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का गेंदबाजी एक्शन देखने काबिल था। अब ओमान डी10 कप में एक उनके एक्शन का ही गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बंटोर रहा है। इमरान मुहम्मद नाम के इस गेंदबाज की एक्शन ही नहीं शक्ल भी शोएब अख्तर से मिलती है।

उन्हें अपनी टीम में शोएब अख्तर के हमशक्ल होने के चलते अख्तर नाम से जाना जाता है। खैबर पख्तूनख्वा से तालूक रखने वाले इमरान मुहम्मद का गेंदबाजी एक्शन देखकर फैंस को शोएब अख्तर की याद आ रही है। हालांकि सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले इमरान मुहम्मद के लिए यहां तक पहुंचना काफी संघर्षपूर्ण रहा था। 

ओमान डी10 में कैसा रहा इमरान मुहम्मद का प्रदर्शन 

ओमान डी10 2024 में इमरान ने 14 मुकाबले खेले थे। जिनमें 10.71 की औसत से और 8.65 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट अपने नाम किए थे।