29 जून को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर भारत को मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया था। हालांकि सूर्या के इस कैच की दुनियाभर में जमकर तारीफ हुई। लेकिन पाकिस्तान में खेले जा रहे चैंपियंस वनडे कप में सूर्या के कैच के जैसे ही एक कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी सईम अयूब ने उसी तरह कैच करने का प्रयास किया। लेकिन इस कैच को पकड़ने में उनकी हवा निकल गई।
सूर्या जैसा कैच लपकने की कोशिश छक्का दे बैठे सईम अयूब
दरअसल पाकिस्तान में जारी चैंपियंस वनडे कप में डॉल्फिंस और पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला गया था। खेले गए इस मुकाबले में पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 329 रन बोर्ड पर लगाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉल्फिंस तो उनकी पारी के 18वें ओवर में मध्यक्रम बल्लेबाज मोहम्मद अख्लाक ने उसामा मीर की गेंद को लॉंग ऑफ की दिशा में छक्के लिए भेजा।
हालांकि गेंद लॉंग ऑफ में खड़े पैंथर्स के फील्डर सईम अयूब के ऊपर से छक्के के लिए जा रही थी। इस बीच सईम अयूब ने गेंद को हाथों में पकड़ लिया लेकिन शानदार कैच की कोशिश में अयूब ने शरीर का संतुलन खो दिया। इस दौरान अयूब ने गेंद वापस हवा में उछाल दी। मगर अयूब की सूर्या जैसा हैरतअंगेज कैच लपकने की कोशिश नाकाम रही। गेंद उनके हाथों में आने की जगह बाउंड्री लाइन में जा गिरी। जिसके चलते विरोधी टीम को छह रनों का फायदा हुआ।
सईम अयूब के इस मजेदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है। फैंस अयूब को मजाकिया अंदाज में पाकिस्तानी सूर्या कहते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों इस तरह की कमजोर फील्डिंग पर भी जमकर फटकार लगाते नजर आए।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन -