pakistan s mohammad haris makes bizarre comment after losing champions one day cup match

Picture Credit: X

क्रिकेट से लेकर किसी भी खेल में किसी कप्तान से अपनी टीम की हार पर खुश होने की बात ना के बराबर सुनी जाती है। लेकिन पाकिस्तान के नए घरेलू क्रिकेट लीग चैंपियंस वनडे कप में ऐसा ही वाकया देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल   चैंपियंस वनडे कप का चौथा मुकाबला फैसलाबाद में  मोहम्मद हैरिस की अगुवाई वाली स्टालियंस और मार्खोर्स के हाथों 126 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद मैच सेरेमनी में हैरिस का दिया गया बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना रहा है। 

टीम की करारी हार को लेकर क्यों खुश है मोहम्मद हैरिस

दरअसल चैंपियंस वनडे कप के चौथे मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मार्खोर्स ने  इफतेखार अहमद की 60 और सलमान आगा की 51 रनों की पारियों के दम पर निर्धारित ओवर में 231 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में स्टालियंस की पूरी टीम महज 105 रनों पर सिमट गई। स्टालियंस की ओर से बाबर आजम 45 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर बल्लेबाज रहे। 

इस हार के बाद मैच सेरेमनी में बात करते हुए मोहम्मद हैरिस ने कहा कि " कोई गलती नहीं है। हम जो चाह रहे हैं। हम टीम की ताकत की जाँच करें।  हमने पहले मैच में टॉस जीता और बल्लेबाजी की थी। आज हमने लक्ष्य का पीछा किया। जैसे की हम अपनी ताकत का पता चल जाए। मुझे खुशी है की हम हार गए। इससे हमे हमारी ताकत और कमजोरी के बारे में पता चल सका।"

जाहिद महमूद ने चटकाए पांच विकेट 

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली  मार्खोर्स  के स्टार स्पिन गेंदबाज जाहिद महमूद ने स्टैलियंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले 4.4 ओवर के अपने स्पेल में 18 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही जाहिद ने मार्खोर्स की जीत की नीव रखी। 

मार्खोस अब तक दो मुकाबलों में से दो जीत के साथ 26 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। वहीं स्टैलियंस एक हार और एक जीत के साथ 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है।