भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बने करीब एक हफ्ते का समय बीत गया है। लेकिन फैंस से लेकर खिलाड़ी तक जीत के इस खुमार से उभर ही नहीं पा रहे हैं। इस बीच 29 जून को साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम इंडिया बारबाडोस के तूफान में फंसने के बाद 4 जुलाई को भारत पहुंची। वहीं भारत पहुंचते ही चैंपियन टीम ने पीएम आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा से टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी प्राप्त करने के दौरान किए गए डांस के बारे में सवाल किया। इसपर कप्तान रोहित शर्मा के जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मेरे टीम के साथी नहीं चाहते थे कि मैं ऐसे ही चलकर ट्रॉफी उठाऊं - रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल मैदान में टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर 11 साल में पहली बार आईसीसी खिताब जीता। इसके बाद, रोहित शर्मा ने शानदार तरीके से डांस करते हुए ट्रॉफी प्राप्त की। जो दो साल पहले फीफा विश्व कप ट्रॉफी जीतने के बाद रिक फ्लेयर स्ट्रट और लियोनेल मेस्सी की अनूठी सैर के समान नजर आया।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से कहा, "हर देशवासी ने इसे देखा होगा लेकिन रोहित मैंने दो चीजें देखी हैं। जिस तरह से आप ट्रॉफी लेने गए थे तो आपने जिस तरीके से डांस किया। इसके पीछे क्या योजना थी?
रोहित शर्मा ने जवाब में कहा, "सर, यह एक ऐसा दिन था जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, इसलिए मुझे मेरे साथियों ने कहा कि जब आप ट्रॉफी उठाने जाते हैं तो कुछ अलग करें। इसके बाद पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि क्या डांस मूव्स का विचार युजवेंद्र चहल से आया था। रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'यह युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने इसकी योजना बनाई थी।