
आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला चंढीगढ़ के मुल्लानपुर क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने महज 19 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर की पहला अर्धशतक जड़ा।
प्रियांश आर्या ने 39 गेंदों ठोकी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी
मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को महज 54 रनों के स्कोर पर तीन बड़े झटके लगे। पहले सलामी बल्लेबाज प्रभसिमन सिंह बिना खाता खोले मुकेश चौधरी की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी 7 गेंदों में 9 रनों की पारी खेलकर खलील अहमद की गेंद पर बोल्ड होकर चलते बने। वहीं इसके बाद मार्कस स्टोइनिस भी 4 रनों के स्कोर पर चलते बने।
हालांकि ऐसे में दूसरे छोर पर मौजूद सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखते हुए महज 39 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से अपने आईपीएल करियर की पहला शतक जड़ दिया। इसके साथ ही प्रियांश आर्या सबसे तेज आईपीएल शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने गए हैं। उनसे पहले युसूफ पठान ने 37 गेंदों में यह कारनामा किया था। हालांकि आर्या 43 गेंदों में 103 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर विजय शंकर के हाथों बाउंड्री लाइन पर लपके गए।
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक पंजाब किंग्स ने शुरुआती झटकों के बावजूद 14 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। शशांक सिंह 17 गेंदों में 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं मार्को यानसन 2 गेंद पर 4 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। चेन्नई की ओर से अब तक खलील अहमद और आर अश्विन ने सर्वाधिक 2-2 विकेट चटकाए हैं।